ApnaCg @कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने किया पक्की नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन
उन्होंने कांग्रेस सदस्यता अभियान के तहत ग्रामीणों को दिलाई सदस्यता..
जितेंद्र पाठक @लोरमी/मुंगेली- विकासखंड लोरमी अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरवार खुर्द के वार्ड क्रमांक 07 में धन्नू चतुर्वेदी के घर से राम सिंह भंडारी के घर तक स्वीकृत पक्की नाली निर्माण कार्य का मुंगेली कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने भूमिपूजन किया साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत ग्रामीणों को सदस्यता भी दिलाई। श्री बैस ने कहा कि गॉंव के विकास एवं समस्याओं के निराकरण हेतु हमेशा सबके साथ है।
इस दौरान सरपंच रामशरण खांडेकर, घठोली सरपंच रामप्रकाश यादव, रामजी साहू, नागेश गुप्ता, पदमराज चतुर्वेदी, भुवनेश्वर, तुलाराम बघेल, पिरित साहू, राधेश्याम मोहले, चंद्रप्रकाश पात्रे, गुलाब बंजारे, कमल बघेल, भूपेश मंगेशकर, विद्याचरण जांगड़े, अशोक अनंत, बलीराम जांगड़े, छत्रपति बघेल, पदुम चतुर्वेदी, पंचराम खांडेकर, विष्णु प्रसाद खांडेकर, किशन क्षितिज यादव सहित पंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।