ApnaCg @मुख्यमंत्री के पुत्र के शादी समारोह में सम्मिलित हुए कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास
नेवसा – मुख्यमंत्री के पुत्र के शादी समारोह में सहयोगियों सहित शामिल हुए कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, दी शुभकामनाएं …मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल के विवाह समारोह में पूरे देश के गणमान्य और प्रतिष्ठित कांग्रेस नेता पहुंचे बिलासपुर जिले से जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास( बेलतरा) मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य बिलासपुर मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर भी अपने सहयोगियों सहित शादी समारोह में सम्मिलित हुए,एवं वर-वधू को शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित नवल किशोर शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी शहर के महामंत्री महेश मिश्रा, मनोज श्रीवास्, नवीन चंद्र दुबे, कौशल श्रीवास्तव, गणेश वर्मा, दीपक कश्यप, पार्थ पोर्ते उपस्थित थे।