ApnaCg@कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने लोधीपारा से सेंदरी मेन रोड में स्ट्रीट लाइट,रिटेनिंग वॉल सहित विभिन्न विकास कार्य हेतु आयुक्त से किया भेंट।
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने लोधीपारा से सेंदरी मेन रोड में स्ट्रीट लाइट, रिटेनिंग वॉल सहित विभिन्न विकास कार्य हेतु आयुक्त से किया भेंट, कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पि, व, विभाग, प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिहार, ने अपने सहयोगियों कांग्रेस नेता, पंडित महेश मिश्रा, महामंत्री, शहर जिला कांग्रेस महामंत्री, कांग्रेस नेता कौशल श्रीवास्तव,गणेश वर्मा के साथ नगर पालिका निगम बिलासपुर के आयुक्त कुणाल दुदावत से भेटकर, लोधी पारा सरकंडा से लेकर कंट्री क्लब, सर्वेश्वरी समूह होते हुए सेंदरी बाईपास में मेन रोड तक स्ट्रीट लाइट लगाने, लोधी पारा से सर्वेश्वरी समूह आश्रम तक नदी किनारे नदी तट कटाव को रोकने हेतु रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य करने, एवं वार्ड क्रमांक 67 विद्यासागर नगर एवं वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर में नवीन पानी टंकी निर्माण कार्य सहित विभिन्न विकास कार्यों हेतु सौजन्य भेंट किया, इस अवसर पर आधे घंटे तक नगर पालिका निगम आयुक्त से विकास कार्यों पर उनकी चर्चा हुई, जिसमें निगम आयुक्त ने विकास संबंधी सभी कार्यों को समय पर पूर्ण कराने, तथा शासन स्तर कार्यों के स्टीमेट तैयार कर प्रस्ताव, बजट पूर्व राज्य सरकार को भेजने का आश्वासन दिया, प्रधानमंत्री आवास मे भी सर्वाधिक लोगों को लाभ मिले, इस हेतू भी त्रिलोक श्रीवास ने निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया।