ApnaCg @ कांग्रेसियों ने मनाया शहादत दिवस
लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लोरमी के अध्यक्ष नरेश पाटले के नेतृत्व में झीरम घाटी 25मई 2013 में हुए नरसंहार में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व नंद कुमार पटेल, महेंद्र कर्मा,उदय मुदलियार,दिनेश पटेल, योगेंद्र शर्मा इत्यादि नेताओ की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उनके पुण्यतिथी को शहादत दिवस के रूप में स्व.पटेल जी,कर्मा जी, मुदलियार जी,दिनेश पटेल जी, योगेंद्र शर्मा इत्यादि नेताओं को नमन करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए समाज हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों का बखान कर छायाचित्र में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंचराम डहरिया,मायारानी सिंह,तोरण खांडे, शोभा कश्यप,खुशबू वैष्णव,सालिक बंजारे,देवेंद्र पात्रे,त्रिलोक कोशले, रामेश्वर खांडे,धीरेंद्र कुमार,हरेश घृतलहरे,
शीतला जायसवाल,दुर्गा रजक, सगीरा खान,श्वेता पाठक,प्रकाश टोंडे, लेखराम,राजेश्वर बंजारा,बजरंग चतुर्वेदी,चोवा खांडे,मिथुन पात्रे,शिवदयाल साहू,नरेंद्र साहू,गोलू यादव,जीवन,नारायण प्रसाद कुर्रे, विजय डिंडेरे,ज्वाला बघेल, अमित बघेल,संदीप दिवाकर, आमिर खान,भगवान दास कुर्रे, कृष्णा साहू,नागेश्वर,विनोद बघेल इत्यादि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।