ApnaCg @छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के कांग्रेसी बढ़ते अपराध, महंगाई बिजली अघोषित जैसे मुद्दे पर विधान सभा घेराव करने निकले…
रूपचंद राय/मस्तुरी@अपना छत्तीसगढ़ । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मस्तुरी ब्लॉक के कांग्रेसी कार्यकर्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नागेंद्र राय के अगुवाई में छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध सहित कई मुद्दों को लेकर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ सड़क पर उतरी। विधानसभा घेरवा करने निकले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका. इस दौरान पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई. इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ को खदेड़ने पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया. बता दें कि प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अगुवाई में कांग्रेस ने प्रदर्शन शुरू किया.
इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चरणदास महंत सहित पार्टी के कई बड़े नेता ओं सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी अध्यक्ष नागेंद्र राय,जनपद सदस्य नारद रजक,महमूद सरपंच प्रतिनिधि अनिल निषाद,किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष परस चंद्राकर, जोन अध्यक्ष अमृत राठौर, पुतन दुबे,विनोद सिंह, सुरज साय,सत्येंद्र साहू,गणेशदत्त राजू तिवारी, जनपद सदस्य अंगनलाल सोल्डे,गोल्डी यादव, रितुराज , ताराचंद वर्मा,शैल कुमार उक्किल पटवा, अमर यादव बहुर सिह,दिनुपाल,दिपेश्वर,दुजराम,गुलाब रजक,खिलन,दशरथ साहू,शिवशंकर, कमलेश साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।