ApnaCg @डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत कांग्रेस का लोरमी विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 9 फरवरी को
जितेंद्र पाठक @लोरमी – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा चलाये जा रहे कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत ब्लाक कांग्रेस कमेटी लोरमी एवं डिण्डौरी के संयुक्त तत्वावधान में लोरमी विधानसभा स्तरीय डिजिटल सदस्यता अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम लोरमी के हरिशोभा वाटिका में 9 फरवरी बुधवार दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमे मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी प्रभारी श्रीमती सीमा वर्मा, लोरमी विधानसभा के डिजिटल सदस्यता अभियान त्रिलोक श्रीवास, मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सागर सिंह बैस उपस्थित रहेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष नरेश पाटले और पुरूषोत्तम मार्को ने कांग्रेसजनों एवं समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, जोन, सेक्टर, बूथ, के पदाधिकारियों को मतदाता परिचय पत्र के साथ उपस्थित होने के लिए अपील की है।