ApnaCg@केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण नल जल योजना मैं ठेकेदार की और मनमानी ग्राम खमरिया
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण नल जल योजना मैं ठेकेदार की और मनमानी ग्राम खमरिया में चल रहे नल जल योजना के तहत ठेकेदार के द्वारा पाइपलाइन बिछाने के लिए ग्राम के सीसी रोडो की दुर्गति की जा रही है मंच के पास से सब स्टेशन जाने वाले रोड में भारी भरकम जेसीबी मशीन के ब्रेकर के वाइब्रेशन एवं कंपन से होने वाले नुकसान के बारे में एवं रोड की दुर्गति को दिखाते हुए वार्ड के पंच के द्वारा नियंता सुरक्षित साधनों से काम कराइए बोलकर विरोध किया गया जिस पर भारी भरकम वाइब्रेट जेसीबी मशीन को बंद कर दिया गया लेकिन फिर दूसरे दिन ठेकेदार के द्वारा अपनी मनमानी करते हुए फिर जेसीबी में लगे भारी वाइब्रेट हिलती ब्रेकर ब्रेकर से तोड़ना शुरू कर दिया गया जिससे रोड के बगल में प्रवीण केवट के घर का छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया ईश्वर की असीम अनुकंपा रही कि उस वक्त घर के कोई भी सदस्य उस समय वहां मौजूद नहीं थे जिससे कोई जान माल की क्षति कारी घटना नहीं घट पाई पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गए नाली के मिट्टी को अस्त व्यस्त छोड़ देने से गांव के अंदर घुसने वाले रास्तों की स्थिति अति दयनीय हो गई है दलदल से सरोवर रास्तों पर चलना लोगों की मजबूरी बन गई है पीएचई विभाग से जारी इस काम को पीएचई विभाग के अधीनस्थ कर्मचारियों को ध्यान देते हुए तत्काल नियंता और सारी सुरक्षा संसाधनों के साथ कर करने की परिस्थिति सुनिश्चित करावे जिससे करोड़ों की स्वीकृत योजना का ग्राम वासियों को लाभ मिल सके।