ApnaCg @नाली निर्माण कार्य एवं शौचालय में भ्रस्टाचार …..
रुपचंद राय @ApnaCg – मस्तुरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भटचौरा में मस्तुरी जनपद में बैठे एस,डीओ अमित बजारे के संरक्षण में इंजिनियरो का हौसला बुलंद होते जा रहे हैं । ग्राम पंचायत भटचौरा में सड़क के किनारे नाली का निर्माण किया जा रहा है, और ग्राम पंचायत भटचौरा में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वच्छता भारत मिशन के तहत हितग्राहियों को 12हजार रुपए दिया जा रहा है वही ग्राम भटचौरा में शौचालय का भी कार्य किया जा रहा है जिस पर 95 हितग्राहियों के नाम पर बन रहा है लेकिन इंजीनियर विक्रम राठौर के द्वारा हितग्राहियों से दो दो हजार रूपए पास करने के लिए लिया जा रहा है।
और इंजिनियर विक्रम राठौर ने हितग्राहियों से बोला की अगर रुपए नहीं दोगे तो मैं अपना साइन नहीं करुंगा बोला गया है अगर ऐसी भ्रष्टाचार चलता रहे तो क्या होगा मस्तूरी ब्लॉक का जब ग्राम पंचायत भटचौरा में 95 हितग्राहियों के नाम पर शौचालय निर्माण निर्माण हो रहा है अगर तृतीयक हितग्राही से दो दो हजार रुपए लेने लगे तो 1लाख 80हजार रुपए इंजिनियर विक्रम राठौर का जेब में भरा जा रहा है क्या शासन प्रशासन अधिकारी लोग मौन पर बैठे हुए हैं वहीं पर नाली निर्माण कार्य की क्वालिटी अत्यंत ही घटिया है ना ही अच्छी रेत न ही सीमेंट का उपयोग किया जा रहाहै जिसका नतीजा यह है कि जो सरिया बाधे गये है ओ दो फिट का दुरी पर है मस्तुरी विभाग द्वारा लगातार गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है । यह नाली निर्माण ग्राम पंचायत भटचौरा सरपंच क्लेश राम पटेल एवं तकनीक सहायक इंजिनियर विक्रम राठोर की मनमानी चल रहा है जिसमें नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है जहाँ बड़े बड़े बोल्डरों को अंदर डालकर ढलाई की गई है । न ही नीचे खोदाई कर के ढलाई की गई है ना ही उत्तम मटेरियल का इस्तमाल किया गया है ।विभाग द्वारा कार्य का ठेका लोकल ठेकेदारो को दिया गया है और ठेकेदार कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे है । सरकारी फण्ड का दुरुपयोग कर जेब भरने का कार्य किया जा रहा है विकास के नाम पर अधिकारी एवं ठेकेदार अपना विकास कर रहे है । इस विषय को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है नही तो सारा सिस्टम धीरे धीरे खोखला हो जाएगा । शौचालय निर्माण में जीन जीन हितग्राहियों से रुपए लिए हैं इंजिनियर विक्रम राठौर सहाब ने उन लोगों का नाम 1मन्तु पिता राजाराम ,दिना नाथ पिता गुनीत राम ,मुन्ना पिता पोथी ,भवन बाई, श्याम लाल,