ApnaCg @ठेकेदार द्वारा लाखों रुपए का भ्रष्टाचार सीसी रोड निर्माण कार्य में – ग्राम पंचायत कौड़ियां
विनय सिंह@बेमेतरा/नवागढ़(अपना छत्तीसगढ़) – जी हां बता दे कि बेमेतरा जिला के अंतर्गत आने वाली नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जहां ग्राम पंचायत कौड़ियां में चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा खुलकर मनमानी एवं भ्रष्टाचार किया जा रहा है इससे ग्रामीणों ने आक्रोश होकर सीसी रोड निर्माण कार्य को रोका गया है जिसमें मौके पर ही ग्रामीणों द्वारा सीसी रोड में कितने गिट्टी की मात्रा डाला है उसे खोदकर बताया गया है कि इसमें गिट्टी की मात्रा नहीं है जहां गिट्टी के स्थान में गिट्टी डस्ट का उपयोग किया।
जा रहा है जिसमें ग्रामीणों ठेकेदार के पास बोलने पर ठेकेदार का कहना है कि आप जिसके पास शिकायत करना चाहते हो कर सकते हो और किसी भी इंजीनियर को बुला सकते हो कह कर ग्रामीणों से बात करते हैं ठेकेदार। ग्रामीण सरपंच के पास शिकायत करने पर सरपंच का कहना है कि आप गांव वाले बनवा रहे है तो सही बन रहा है ग्रामीण कार्य कर रहे है तो सही काम हो रहा है कह कर सरपंच एक दिन भी सीसी रोड निर्माण कार्य को देखने के लिए नहीं आया है जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि 16 से 18 तसला में मात्र एक तसला सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत कौड़ियां में बन रहे सीसी रोड निर्माण में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार स्पष्ट दिखाई दे रहा है