ApnaCg @मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात
राज्य के शासकीय अधिकारियों -कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री का किया अभिनन्दन
रायपुर(अपना छत्तीसगढ़)- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाली के फैसले के लिए मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह, शॉल एवँ पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य के वर्ष 2022-23 के बजट में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की है। इस अवसर पर संघ के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, आर. के. रिछारिया, सतीश मिश्रा, राजेश चटर्जी एवँ संघ के सदस्यगण भी उपस्थित थे ।