ApnaCg@मुख्यमंत्री से अपेक्स बैंक के संचालक मंडल के नवनियुक्त सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर@अपना छत्तीसगढ़ – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर के नेतृत्व में अपेक्स बैंक के नवनियुक्त संचालक मंडल सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। नवनियुक्त संचालक मंडल सदस्य द्वारिका साहू, अजय बंसल, शंकर सोढ़ी व राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि आज ही उन्होंने अपेक्स बैंक में अपना पदभार ग्रहण किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनियुक्त संचालक मंडल सदस्यों को नवीन पदभार ग्रहण करने पर बधाई एवं पदेन दायित्वों के कुशलता पूर्वक निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक सहित अपेक्स बैंक के अनेक सदस्यगण उपस्थित थे।