ApnaCg@डॉ किरणमयी नायक राज्य महिला आयोग अध्यक्ष से सौजन्य भेंट मुलाकात – गणेश तिवारी
कांकेर@अपना छत्तीसगढ़ – भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक राष्ट्रीय सचिव मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार, मतदाता जागृति मंच के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी एवं उड़िसा राज्य प्रभारी, गणेश तिवारी ने प्रेस को बताया कि , छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक का कांकेर जिला कलेक्टर परिसर में अपने आयोग टीम के साथ दौरा कार्यक्रम में आई हुई थी , जिनका गणेश तिवारी एवं साथियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया, भेंट के दौरान डॉ किरणमयी नायक जी से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, पिछले बार भी जिला पंचायत कांकेर परिसर में आगमन हुआ था,उस दौरान गणेश तिवारी के टीम द्वारा श्रीमती नायक मैडम जी का भव्य स्वागत किया गया था, श्रीमती नायक मैडम ने आगे चर्चा में कहा कि महिला आयोग में मैं जिस पद पर हूं मेरी पहली प्राथमिकता महिला आयोग की मामलों का त्वरित निराकरण की है। यहां के सभी लंबित मामलों की सूची बनाकर समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रताड़ना से पीड़ित महिलाएं आयोग में आकर शिकायत कर सकती हैं। यहां घरेलू, सामाजिक या कार्यस्थल पर प्रताड़ना जैसे सभी मामलों पर सुनवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरा 30 साल का कानूनी अनुभव कहता है कि महिलाओं के अंदर के डर को समाप्त कर उनके हौसले को उभारने की जरूरत हैं, इसके बाद वह अपनी लड़ाई खुद लड़ सकती हैं। उनकी कोशिश रहेगी कि वह ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को न्याय दिला सकें। इसके लिए महिलाओं को भी खुल कर सामने आने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा कांकेर में हुई प्रकरणों की सुनवाई।उत्तर बस्तर कांकेर 23 सितम्बर 2022ः-छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता एवं आयोग के सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा और अर्चना उपाध्याय की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय कांकेर के सभाकक्ष में महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित 15 प्रकरणों की हुई जनसुनवाई।