ApnaCg@छत्तीसगढ़ में संस्कृति सभ्यता सुरक्षित हाथों में है -डॉ प्रेमचंद जायसी
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – रात्रि कालीन अनुज शर्मा नाइट शो में डॉक्टर प्रेमचंद जायसी उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा हजारों की संख्या में सभा को संबोधित करते हुए कहां है कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद 20 सालों बाद लगा है कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया की सरकार हैं छत्तीसगढ़ में माटी की महक लोगों की जहन छत्तीसगढ़ का मान केवल प्रदेश में बल्कि पूरे प्रदेश में वाद हैं बीते 15 सालों में जहां हिंदी फिल्म कलाकार अर्थात हीरो – हीरोइन इस राज्य में प्रदर्शन के लिए लाए जाते थे।
छत्तीसगढ़िया वाद का नामोनिशान नहीं था आज छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया की सरकार हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार है कांग्रेस की सरकार है इसलिए छत्तीसगढ़ के कलाकार प्रमुखता से अपना प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ का मान बढ़ा रहे हैं । प्रेमचंद जायसी ने कहा है की प्रदेश में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता सुरक्षित हाथों में है यह उदाहरण है कि मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोन में हजारों की संख्या में छत्तीसगढ़िया कलाकार अनुज शर्मा नाइट शो देखने के लिए भीड़ उमड पड़ी थी इस कार्यक्रम में दिलीप लहरिया पूर्व विधायक मस्तूरी ने भी गाना गाकर लोगों का मन मोह लिया कार्यक्रम में शामिल रामनारायण राठौर अध्यक्ष जनपद प्रतिनिधि मस्तूरी, ओम प्रकाश पैकरा सभापति जनपद मस्तूरी, अशोक कैवर्त सरपंच सोन, दुर्गा तिवारी , चित्रकांत श्रीवास , विजय गुप्ता , मनोहर पात्रे, भगवती राय , बुंदराम जांगड़े , लखन टंडन , उतरा रात्रे सरपंच जोंधरा, अनूप नायक सरपंच चिल्हाटी, रामलाल केवर्त सरपंच बसंतपुर, दशोद पटेल सरपंच सोनसरी, महेंद्र सेन सरपंच कुकुरदी केरा, दिनेश शर्मा उपसरपंच जोंधरा, विजय नामदेव, मीन कुमार काटले , पिंटू जांगड़े , अमेेश काटले, निखिल जायसवाल , भुरू भैया , विक्रम तिवारी, एवं समस्त क्षेत्रवासी!