ApnaCg @छात्रों को किया सायकल वितरण
जितेंद्र पाठक @लोरमी – विकासखंड लोरमी अंतर्गत ग्राम लगरा के शासकीय हाईस्कूल विद्यालय में आयोजित सायकल वितरण समारोह में सम्मिलित होकर सरस्वती सायकल योजना के तहत कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस के द्वारा 19 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा और उनकी सर्वांगीण विकास के लिए भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार संकल्पित हैं। इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर रखना है बालिकाओं को शिक्षा के लिए स्कूल से दूरी , कोई बाधा न बन पाए इसलिए इस योजना की शुरुआत की गई। हर बच्ची स्कूल जाए और परिवार का नाम रोशन करे इसके लिए हम सभी दृढ़ संकल्पित हैं। छाया विधायक सोनू चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस सरकार काफी महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन कर रही है काफी खुशी की बात है कि अब 12 के बाद हमारे छात्रों को बाहर दूसरे जिले में नही जाना पड़ेगा मुख्यमंत्री के द्वारा मुंगेली में कन्या महाविद्यालय का घोषणा किया गया है। छात्रों की सुविधा के लिए कांग्रेस सरकार के द्वारा सायकल प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान संजीत बनर्जी, अशोक चंद्राकर, नागेश गुप्ता, साहेब दास गोस्वामी, हेमंत चंद्राकर, सुग्रीव चंद्राकर, शशि बनर्जी, मुरारी सोनकर, मनोज घृतलहरे, सुरेन्द्र चंद्राकर, महेंद्र दुबे, दीपक चंद्राकर, राकेश सोनकर प्राचार्य रूपा चंद्राकर, साहूकार अनंत, अरुनाभ मित्रा, नीतीश निर्मलकर, अजय राठौर, बीरबल सोनकर सहित शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।