ApnaCg @स्थानीय बोर्ड परीक्षा सहित साईकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न। पंचमढ़ी पर्वतारोहण शिविर में भाग लेने वाले स्काउट छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
विनय सिंह@कोण्डागांव(अपना छत्तीसगढ़) – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा में स्थानीय परीक्षा परिणाम, सायकल वितरण एवं शालेय गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री उमा नाग जनपद सदस्य दहिकोंगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव दुबे अध्यक्ष शाला विकास समिति, विशिष्ट अतिथि संतोष नाग उपसरपंच, रमेश दीवान पंच, प्रेमजीत सिंह ठाकुर, संस्था के प्राचार्य श्री त्रिनाथ प्रसाद जोशी, जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स भिषभदेव साहू, पनेश्वरी पटेल सहित संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं व पालकगण उपस्थित रहे । शिक्षण सत्र 2021-22 के कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं का स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें कक्षा 11वीं में 68.04 एवं कक्षा नवमीं में 71.4 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा । कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम हर्ष कुमार ध्रुव 91.6 प्रतिशत, द्वितीय जितेंद्र कुमार देशमुख 84.6 प्रतिशत एवं तृतीय कुमारी होलिका 82 प्रतिशत अंक अर्जित की । उसी प्रकार कक्षा 9वी में प्रथम कुमारी बबीता 81.83 प्रतिशत, द्वितीय रासु राम 76.33 प्रतिशत एवं मोहित कुमार 71.33 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान अर्जित किए । इस कार्यक्रम में शिक्षण सत्र 2020-21 में 52 एवं 2021-22 में 36 अध्ययनरत कक्षा नवीं की छात्राओं कुल 88 साइकिलों का वितरण किया गया । अग्निशामक यंत्रों के उपयोग और अग्नि पर नियंत्रण हेतु आयोजित निबंध प्रतियोगिता में जिला स्तर में प्रथम जितेन्द्र कुमार देशमुख एवं द्वितीय हर्ष कुमार ध्रुव को सम्मानित किया गया । उनके साथ जिला स्तर पर भाग लेने वाले अन्य 11 छात्र-छात्राओं को भी प्रमाण पत्र का वितरण किया । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा 2022 को पंचमढ़ी पर्वतारोहण में भाग लेने वाले 5 बालक बालिकाओं को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री उमा नाथ जनपद सदस्य ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से बालिकाओं में शिक्षा के प्रति उत्साह जागृत हुआ है । कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण 17 वर्ष की बालिकाओं के 18 वर्ष होते ही विवाह के बंधन में बांध दिया जाता है । मैं बालिकाओं को बताना चाहती हूं कि आप शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करें हमारे क्षेत्र में गणित और विज्ञान के शिक्षकों की कमी है । आप बालिकाएं आगे आए और शिक्षा की जोत जला कर इस क्षेत्र को विकसित करें । संस्था के प्राचार्य टी.पी. जोशी ने छात्रों को हौसला अफजाई करते हुए बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया । परीक्षा में असफल छात्रों को सफलता के मूल मंत्र प्रदान करते हुए कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है जिस पर निरंतर आगे बढ़ते रहें, सफलता आपकी कदम चूमेंगी । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शारीरिक शिक्षा ऋषिदेव सिंह एवं व्याख्याता श्रीमती देशवती कश्यण के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्राचार्य टी.पी.जोशी, अमलेश बारले, ऋषिदेव सिंह, कमलेश्वर कुमेटी, योगेश्वर सिन्हा, दशरथ लाल ध्रुव, हेमलाल देशमुख, देशवती कश्यप, रश्मिगिरी गोस्वामी, भारती शर्मा, ऋतु वर्मा, गीता नेताम, किरण वर्मा ओमप्रकाश सेठिया सहित छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में पालक गण उपस्थित रहे ।