ApnaCg @दंतेवाड़ा वासियों को अब मिलेगी डेनेक्स आरओ वाटर की सुविधा
दंतेवाड़ा –वस्त्र निर्माण के क्षेत्र में बहुत ही कम समय में विश्वसनीय छवि बना चुका डेनेक्स अब आरओ वाटर के क्षेत्र में भी आगे आ रहा है। जिला संयुक्त कार्यालय में सोमवार को जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा के द्वारा डेनेक्स आरओ वाटर रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। आरओ वाटर को जिले के शासकीय भवनों के साथ-साथ सभी घरों तक पहुंच सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। डेनेक्स आरओ वाटर की कीमत 25 रूपये रखी गई है। आगामी दिवसों में डेनेक्स आरओ वाटर को जिले के साथ-साथ अन्य जिले में भी पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। मानव शरीर के लिए डेनेक्स आरओ वाटर का टीडीएस 110 पीपीएम है जो सेहत के लिए बहुत ही अच्छा है। इसका उपयोग से अंदर की बिमारियों से नियंत्रण पाया जा सकता है। दन्तेवाड़ा विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत टेकनार मॉ दन्तेश्वरी गौ-संवर्धन केन्द्र में आरओ वाटर प्लांट की स्थापना की गई है। जिसका संचालन प्रगति एवं प्रयास संस्था के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य हेतु स्थानीय महिला स्व-सहायता समूह को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें 10 महिलाएं शामिल है। जिससे महिलाओं को रोजगार मिलने के साथ उनका आर्थिक सुदृढ़ीकरण भी होगा। ज्ञात होगा की जिले में डेनेक्स ब्रांड के नाम से कपड़े, खाद्य पदार्थ की बिक्री की जा रही है। वहीं अब डेनेक्स आरओ वाटर का भी पहचान मिल रही है। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष नरेन्द्र कर्मा, उपसंचालक पशुधन चिकित्सा विभाग डॉ. अजमेर सिंह कुश्वाह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।