ApnaCg @शहर में दिन दहाड़े सोने चांदी के व्यापारी पर जानलेवा हमला. दो लुटेरे फरार, एक गिरफ्तार. गोली चलने से गोंड़पारा समेत आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – शहर के गोंड़पारा इलाके में आज दिनदहाड़े गोली चलने की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है !बताया जा रहा है कि पुराने मुन्नू लाल शुक्ल कन्या स्कूल के सामने स्थित दीपक ज्वेलर्स की दुकान में तीन नकाबपोश लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है !व्यापारी के सामने आने से लुटेरों ने बंदूक से उस पर गोली भी चलाई जिसमें पीठ पर गोली लगने से व्यापारी दीपक सोनी बुरी तरह घायल हो गया है !आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है! बताया जा रहा है कि इस युवक की घटना में संलिप्तता का कुछ सबूत पुलिस के हाथ लगा है वही दो लुटेरे फरार बताए जा रहे हैं !मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को तत्काल अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जांच शुरू कर दी है !सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त सबूत के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है !घटना दोपहर 3:00 बजे के आसपास की है जब व्यापारी दुकान में अकेला बैठा हुआ था इसी समय दो मोटरसाइकिल में सवार तीन नकाबपोश युवक यहां पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम दिया! इस घटना में कितना सोना चांदी और कैश लूटा गया है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है! गौरतलब है कि उस्लापुर में सती श्री ज्वेलर्स के यहाँ हुई लूट की वारदात के मुख्य सरगना को पुलिस अंब तक पकड़ नहीं सकी है!