ApnaCg @शासन के आदेशों को ठेंगा दिखाने वाले हुए कर्मचारी के वेतन में कटौती 10:00 बजे कार्यलय उपस्थित नहीं से 5 कर्मचारी पर कार्यवाही
विनय सिंह@बेमेतरा – जिला बेमेतरा के अंतर्गत नगर पंचायत मारो में 5 कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही करते हुए उनके वेतन में कटौती किया गया शासन द्वारा 5 डे वर्किंग के आदेश के साथ-साथ समय सीमा में भी परिवर्तन किया गया नया आदेश में अब कार्यालय खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से है किंतु शासकीय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी अवहेलना करने पर मारो नगर पंचायत में पदस्थ हितेंद्र तिवारी स.ग्रे.03, देवनारायण शर्मा स.रा.नि., सुनीता चन्दनकर केशियर, नरेन्द्र साहू कंप्यूटर ऑपरेटर, अशोक साहू एम सी सी सहित के ऊपर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यवाही करते हुए वेतन कटौती का आदेश निकला