ApnaCg@विद्यार्थियों का स्कूलों में ही जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने की मांग
जितेंद्र पाठक/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – जनपद पंचायत लोरमी के सभापति कुलेश्वर साहू ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर स्कूलों में ही स्थायी,जाती और निवास प्रमाण पत्र बनाने की मांग की है उन्होंने ज्ञापन में बताया है कि लगभग 5 साल पूर्व जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन ऑनलाइन जमा होने की व्यवस्था शुरू की गई थी इसके बाद से विद्यार्थियों को चॉइस सेंटर और लोक सेवा केंद्रों के चक्कर लगाना पड़ रहा है इससे विद्यार्थियों को कई दिनों तक पटवारी व तहसील कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है! इस कारण अधिकांश विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और शासकीय सेवाओं में नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र भरने में कठिनाई हो रही है !
इस समस्या को देखते हुए सभी शासकीय, निजी और केंद्रीय बोर्ड स्कूलों में कक्षा आठवीं से बारहवीं तक पढ़ने वाले एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के जाति और निवास प्रमाण पत्र स्कूलों में शिविर लगाकर बनाएं और इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाय प्रमाण पत्र स्कूलों में बनाए जाने के साथ ही स्कूल में ही विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाए ताकि विद्यार्थियों को शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगाए ना पड़े।