ApnaCg @प्रियंका शुक्ला, रुख्सार, संतोष बंजारे के नेतृत्व में स्थानीय समस्या को लेकर प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम किया गया
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – प्रियंका शुक्ला, रुख्सार, संतोष बंजारे के नेतृत्व में स्थानीय समस्या को लेकर प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम किया गया। लगातार मिनीमाता नगर, बिलासपुर के परेशान लोगो के साथ पार्टी नेता प्रियंका शुक्ला, संतोष बंजारे, रुख्सार के समक्ष मदद हेतु लोग आ रहे थे कि बस्ती में कुछ लोगो के द्वारा लगातार जुआ, शराब, अपराध का अड्डा बस्ती को बनाया जा रहा है, जिससे बस्ती की जनता और महिलाओं में बड़ा आक्रोश है, लड़कियों का बस्ती से निकलना दूभर हो चुका है। जिस पर प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला अधिवक्ता द्वारा जनता के बीच जाकर जनसुनवाई कर, सारी समस्याओं को सुना व समझा, और उसी आधार पर समस्याओं को लेकर, क्षेत्र के अनुसार सिविल लाइन थाने के TI और पुलिस वालों से मिलने और ज्ञापन देने का निर्णय हुआ। जिसके बाद आज बस्ती के लोगो के साथ मिलकर अम्बेडकर चौक से सिविल लाइन थाना तक पदयात्रा करते हुए, नारे लगाते हुए विरोध किया गया, व सिविल लाइन थाने जाकर ज्ञापन सौंपा गया। बस्ती के रहने वाले संतोष बंजारे और रुख्सार ने बताया कि कुछ अराजकता फैलाने वालों में बंटी, बादशाह, विकास सहित लगभग 15 लोगो का एक समूह है, जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, और इसी के कारण उन सब पर पोलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही हो पाती, और बार बार पुलिस द्वारा उंन्हे छोड़ दिया जाता है। इसके चलते अपराधी प्रवत्ति के लोगो का मनोबल बढ़ा हुआ
है। बस्ती के रहवासी सुंदरी साहू व देव कुमारी ने कहा कि यदि पुलिस का यह रवैया रहेगा, तो भविष्य में कोई बड़ी घटना घट सकती है, समय रहते मामले में दखल देकर, बस्ती को अपराधी लोगो से बचाना होगा। आम आदमी पार्टी के नेता व प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह ने बोला कि आज की ज्ञापन लेने के बाद भी यदि कोई कार्यवाही नही होती, तो SP के पास जाएंगे, और फिर भी हल नही मिलता, तो बड़ा आंदोलन करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका ने बोला कि बस्ती के हालात पर यदि शासन प्रशासन ध्यान नही देता, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा, प्रियंका ने आगे कहा कि हम दो दिन का समय दे रहे है, यदि हल नही निकला, तो सम्बंधित अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम में गोपाल साहू, रिज़वाना, देवकुमारी, इस्लाम बी, शेर खान, सुंदरी साहू, आज़म मिर्ज़ा, राजदीप शर्मा, निकिता ठाकुर,नुरुल हुदा, खगेश चंद्राकार,विनय भोई,बिन्दा,सचिन,मनोज बंजारे, रेहाना,करन टन्डन, गुलाम गौस सहित ढेरो कार्यकर्ता साथी सहित लगभग 100 लोग उपस्थित रहे।