ApnaCg @देवेन्द्र केशरवानी ,केशरवानी समाज तरुण सभा के प्रदेश मंत्री बनाए गए
मुंगेली @अपना छत्तीसगढ़ – केशरवानी समाज के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अशोक केशरवानी के निर्देशानुसार एवम् तरुण सभा के प्रदेश संरक्षक मिथिलेश केशरवानी की सहमति से तरुण सभा छत्तीसगढ़ की कार्यकारिणी का नव गठन किया गया । जिसमे लोरमी नगर के देवेन्द्र केशरवानी को प्रदेश मंत्री के रूप में बड़ी जिम्मेदारी समाज के द्वारा दिया गया। देवेन्द्र केशरवानी ने कहा कि समाज द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण प्रयास से सफल करेंगे एवम् को हर क्षेत्र में आगे ले के जायेगे।