ApnaCg @सत्य के मार्ग में चलना कठिनाइयों भरा लेकिन श्रेष्ठ -राजेन्द्र शुक्ला
पथरिया – विकाशखण्ड के ग्राम धमधहापारा में ग्रामवाशियो द्वारा गुरु पर्व के अवसर पर जयंती कार्यक्रम का आयोजन रखा गया । जिसमें मुख्य अतिथि में रूप बिल्हा विधानसभा के छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियो ने गुरु गद्दी एवं जैत खाम की पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की और कहा कि सत्य के मार्ग में चलना कठिनाइयों भरा होता है और सच बोलने वालों को परेशानियां भी बहुत होती है,लेकिन इसमें चलने वाला इंसान ही श्रेष्ठ होता है। हम सबको गुरु घासीदास बाबा का अनुसरण करते हुए सत्य के मार्ग में ही चलना चाहिए । मुख्य अतिथि राजेन्द्र शुक्ला ने गुरु संदेशों का वाचन करते हुए कहा कि बाबा ने कहा है कि घटहि मतलब घर ही के देवता ल मनाइबो ,मंदिरवा का का करे जाबो, अर्थात हमे सबसे पहले अपने घर के देवता मतलब माता पिता की सेवा करनी चाहिए। ग्राम धमधहापारा के सतनामी समाज के लोगो द्वारा अतिथियो का पुष्पमाला से स्वागत करते हुए उन्हें श्रीफल भेंट किया और ग्राम के समस्यों से भी अवगत कराया। जिसपे राजेन्द्र शुक्ला ने उनकी समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पथरिया अध्यक्ष राजा ठाकुर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नेतराम साहू, पार्षद दीपक साहू, ब्लॉक् उपाध्यक्ष युगल वर्मा, जनपद सदस्य रवि वर्मा, चंद्रप्रकाश नवरंग, सौरभ शुक्ला , ग्रामीणजन हीरालाल जांगड़े भंडारी, राजेश बंजारे , योगेश बंजारे, राजा कुर्रे, टेकराम टंडन, मनोज जांगड़े, पन्नालाल टंडन, राजकुमार बंजारे, निर्मल जांगड़े, दिलीप बंजारे , आनंद बंजारे, चंद्रप्रकाश बंजारे, श्यामसुंदर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।