ApnaCg @मस्तूरी विधानसभा मैं डिजिटल सदस्यता अभियान जोरों से चलाया गया था
रूपचंद राय @मस्तूरी(अपना छत्तीसगढ़) – प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के मार्गदर्शन पर मस्तूरी विधानसभा मैं डिजिटल सदस्यता अभियान जोरों से चलाया गया था जिसमें मस्तूरी विधानसभा में 32622 सदस्यता बनाया गया जिसमें टॉप 10 के अपना जगह स्थापना और लोकसभा बिलासपुर के प्रथम स्थान बनाया है जिसमें मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नागेंद्र राय जी के कड़ी मेहनत एवं प्रयासों से डिजिटल सभ्यता अभियान को प्रथम स्थान प्राप्त किया गया किया गया है जिसमें कांग्रेस परिवार के सभी साथियों के सहयोग से आशीर्वाद भी मिला है और ब्लाक अध्यक्ष नागेंद्र राय जी ने सभी अपने क्षेत्र वासियों को कहा की हमारे छत्तीसगढ़ सरकार किसानों का सरकार है सभी किसान भाईयों को कोई भी प्रकार का समास्या नहीं होने देंगे फिर हाल अभी समस्त सोसायटी में ऋण के,सीसी का का कार्य किसानों के लिए जल्द से जल्द कराया जा रहा है