ApnaCg@अव्यवस्था:जिला अस्पताल के खाने में कभी तेल ज्यादा तो कभी नमक मिर्ची तेज, मरीज रोज हो रहे परेशान
बिलासपुर मस्तूरी रूपचंद राय
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – बिलासपुर का जिला अस्पताल जिला अस्पताल में मरीजों को भोजन सप्लाई करने वाला ठेकेदार खाने पीने के मामले में लापरवाही बरत रहा है। मरीजों को नाश्ता, भोजन सहित अन्य खाने पीने के सामान में नमक, मिर्ची, मसाला तेज कर वितरित किया जा रहा। जिसके चलते ही ना सिर्फ सामान्य मरीज बल्कि कोविड के पेशेंट भी इसे लेने से परहेज कर रहे। दो दिन पहले सुबह के वक्त इसलिए ही कोविड मरीजों ने नाश्ता लेने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद यहां के डॉक्टरों ने मेस के कर्मचारियों को इस पर गंभीरता बरतने के निर्देश दिए।
बिलासपुर के संभागीय कोविड हॉस्पिटल में घटिया भोजन परोसने से नाराज मरीजों ने जमकर हंगामा मचाया है। उन्होंने खराब भोजन देने की शिकायत हॉस्पिटल के अफसरों से भी की है। उनका आरोप है कि कोरोना मरीजों को यहां लगातार स्तरहीन भोजन दिया जा रहा है और शिकायत के बाद भी ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।
इसके चलते कोविड अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने का सिलसिला शुरू हो गया है। संभागीय कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को पिछले कुछ समय से घटिया और स्तरहीन भोजन परोसा जा रहा है। इससे पहले भी खाने पीने की बात पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता यहां के ठेकेदार को नोटिस दे चुके हैं, लेकिन फिलहाल इसमें कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। जिसके चलते ही खाने पीने के मामले में मरीज और डॉक्टरों की परेशानी बनी हुई है।
आरएमओ ने ठेकेदार से कहा ठीक तरह से भोजन बनाएं
जिला अस्पताल में मरीजों के नाश्ता नहीं करने की जानकारी आरएमओ डॉ. बीडी सिंह को लगी तो उन्होंने फौरन मेस पहुंचकर यहां कर्मचारियों से बात की। उन्हें वैरायटी के हिसाब से नाश्ता और खाने में नमक, मिर्ची तेल का सही तरीके से डालकर मरीजों को स्वादिष्ट भोजन परोसने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से कहा कि यहां किसी तरह की परेशानी आने पर उन्हें इस बात की जानकारी दें। उनके मुताबिक फिलहाल कोरोना के चार मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है।