ApnaCg@दीपोत्सव पर्व पर कोई गरीब का मासूम खुशियों से वंचित न रहे इसी सोच के साथ गरीब बच्चों को पटाखे,चॉकलेट,नारियल बांटे – खुशबू वैष्णव
लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – गरीब बच्चों को पटाखें , चॉकलेट,नारियल बांटे लोरमी विधानसभा में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक खुशबू वैष्णव ने दीपोत्सव पर्व पर कोई गरीब का मासूम खुशियों से वंचित न रहे इसी सोच के साथ गरीब बच्चों को पटाखे, चॉकलेट, नारियल बांटे । साथ ही उनके साथ दीपावली मनाई ।
राजीव युवा मितान क्लब के प्रदेश समन्वयक देवेंद्र यादव की पहल ,गरीब बच्चों को पटाखे फुलझड़ी देकर दिवाली का त्यौहार उत्साह पूर्वक मनाने की एक पॉजिटिव पहल की है।
इस दौरान गरीब बच्चे पटाखा पाकर झूम उठे।