ApnaCg @ग्राम पंचायत प्रतापपुर में क्रिकेट फायनल पुरुष्कार वितरण की, जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू।
मुंगेली – मुंगेली अपने जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रतापपुर में क्रिकेट समापन के अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। उन्होंने आयोजन समिती के साथ पुरुष्कार वितरण की। मैच के प्रथम विजेता प्रतापपुर को 11,000 नगद राशि के साथ ट्रॉफी कप प्रदान की। एवं उपविजेता टीम करही को 7000 नगद राशि के साथ ट्राफी तथा मैन आफ दी मैच, मैन ऑफ दी सीरिज सहित आकर्षक पुरस्कार खिलाड़ियों को प्रदान की।
जिला पंचायत सदस्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि फाईनल मैच के विजेता रहे प्रतापपुर सुपर इलेवन टीम को बधाई दी। एवं उपविजेता टीम इलेवन स्टार करही को हताश ना होकर पुनः सफलता के लिए कोशिश करने के लिए खिलाड़ियों को कहा कि खेल से हमारा शारीरिक विकास होता है, हमारे शरीर में तंदूरूस्ती आती है, मानसिक तनाव कम होता है।
इस अवसर पर लक्ष्मी ठाकुर, निर्वेश साहू,विनय यादव, राखी यादव,नीरज यादव,रवि यादव,रिखी यादव,राजेन्द्र गोस्वामी,छत्रपाल साहू,अवध यादव,हेमपाल सिंह ध्रुव, बेदराम यादव, राममिलन साहू, परदेशी यादव, गौकरण साहू सहित खेल प्रेमी व आसपास के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। उक्त आयोजन की जानकारी भाजपा युवा मोर्चा जिला मीडियाप्रभारी अरविन्द राजपूत ने दी।