ApnaCg @डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा संयुक्त रुप से जिला कांग्रेस भवन बेमेतरा जिला
विनय सिंह@बेमेतरा – जिला बेमेतरा मुख्यालय में आवश्यक बैठक रखा गया।जिसमें बूथ स्तर पर डिजिटल सदस्यता अभियान चलाये जाने के संबंध में प्रगति देने हेतु चर्चा किया गया ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बेमेतरा विधानसभा के प्रभारी होने के नाते विस्तार पूर्वक जानकारी दी । शशि प्रभा गायकवाड़ ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का ऐप्स डाउनलोड कर डिजिटल सदस्य बनाया जाना है। विधानसभा के बेमेतरा ब्लाक को 3 जोन में बांटा गया हैं जिसमें से जोन प्रभारियों को बूथ में जाकर प्रत्येक बूथ में एक महिला और एक पुरुष को डिजिटल सदस्य बनाए जाने इनरोलर सदस्य बनाया जायेगा जो कि अपने-अपने बूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। बैठक को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लुकेश वर्मा एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमन गोस्वामी ने भी संबोधित किया ।बैठक में शिशिर दुबे ,राजेंद्र वर्मा ,राजा वर्मा, मिथिलेश वर्मा, मिथिलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, बहलराम वर्मा, किरण सिंह वर्मा ,नवीन ताम्रकार, मनोज शर्मा,शकुंतला मंगत साहू रश्मि मिश्रा, रानी डेनिम सेन ,देवा गर्ग सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी रामप्रसाद निर्मलकर ने दिया।