ApnaCg @जिला शिक्षा अधिकारी ने किया शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धरदेई का निरीक्षण
मुंगेली- जिला शिक्षा अधिकारी ने किया शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धरदेई का निरीक्षण कर कसौटी महा अभियान की तैयारियो का लिया जायजा। जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डे ने बावली संकुल स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धरदेई पहुँच कर कसौटी महा अभियान के सम्बंध में विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों से चर्चा की साथ ही बच्चों के गणितीय एवं भाषायी कौशल का भी अंकलन किया।
संकुल केन्द्र बावली के सीएसी जीवन सिंह क्षत्रिय ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों के शैक्षिक स्तर को सुधारने हेतु कसौटी अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर आजयनाथ एडीपीओ समग्र शिक्षा,बीईओ यू एल जायसवाल, बीआरसीसी एवं शिक्षा विभाग से जुड़ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।