ApnaCg @जिले के कर्मचारी-अधिकारियो ने काली पट्टी लगाकर कार्य किया/ ट्वीटर के माध्यम से 2 सूत्रीय मांग का समर्थन
मुंगेली – छ.ग. कर्मचारी-अधिकारी फेडरेषन प्रांतीय निकाय के आव्हान पर जिले के कर्मचारी-अधिकारियो ने 2 दिवसीय अभियान अंतर्गत आज अपने-अपने कार्यालयो में काली पट्टी लगाकर कार्य किया। उल्लेखनीय है कि फेडरेषन के निर्णयानुसार दिनांक 28 एवं 29 जनवरी 2022 को काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुए ट्वीटर के माध्यम से अपनी भावनाओं को मुख्यमंत्री छ.ग. शासन को प्रति दिन अवगत कराया जाना है। फेडरेषन के 2 प्रमुख मांगो में प्रथम 31ः मंहगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप कर्मचारियों का गृहभाड़ा भत्ता स्वीकृत किया जाना सम्मिलित है। जिले में आज तहसील मुंगेली, पथरिया एवं लोरमी को मिलाकर लगभग 69ः कर्मचारी-अधिकारियो ने अपने-अपने कार्यालयो एवं कर्तव्य स्थलो में काली पट्टी लगाकर कार्य किया एवं जानकारी के अनुसार लगभग 28ः अधिकारी-कर्मचारियो ने ट्वीटर के माध्यम से मांग का समर्थन करते हुए शासन से न्याय की मांग की।