ApnaCg@स्वामी आत्मानंद दाऊपारा मुंगेली में जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न।
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल दाऊपारा मुंगेली में जिले में संचालित चारो अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम शालाओं का एक दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा में पूजा-अर्चना, मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्वलन के साथ शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष सोम वर्मा, सदस्य डॉ. हीरा लाल साहू, श्रीमती शीला जायसवाल एवं शाला प्राचार्य डॉ. आई. पी. यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिले के समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष श्री वर्मा ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. हीरा लाल साहू ने भी अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता की भावना से सभी विधाओं में भाग लेकर जिले का नाम रोशन करने आव्हान किया।
श्री वर्मा एवं डॉ. साहू ने शाला के प्रार्थना स्थल में बरसात एवं धूप से बचाव के लिए शेड निर्माण हेतु क्रमशः अपने ऐल्डरमेन मद से डेढ़ लाख रूपये एवं पार्षद श्रीमती सुशीला साहू के मद से प्रतिनिधि स्वरूप डेढ़ लाख रूपये की स्वच्छानुदान प्रदान करने की घोषणा किये। संस्था प्रमुख डॉ. यादव द्वारा बताया गया कि पूर्व माध्यमिक एवं हाई हायर स्तर पर आयोजित होने वाली बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में एकल एवं सामूहिक नाटक, नृत्य, गायन, वाद्ययंत्र विधा में प्रतियोगिता पश्चात उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम प्रतिभागियों का चयन कर संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित कराया जायेगा। जिले के प्रतिभागी बच्चों द्वारा बड़े उत्साह से भाग लेकर रंगा-रंग कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गयी। प्रतियोगिता में मूल्यांकन कार्य के लिए विशेषज्ञ श्रीमती मंजूला शर्मा, श्रीमती रानू सोनी, श्रीमती शकुन्तला राजपूत, जेबा तबस्सुम एवं पंकज मिश्रा को नियुक्त किया गया था। कार्यक्रम में शालेय सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती सांत्वना दत्ता का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान सेजेस लोरमी प्राचार्य अशोक कुमार राजपूत, पथरिया प्राचार्य सुरजीत सिंह टंडन एवं सेजेस बी.आर. साव प्राचार्य पी. सी दिव्य, व्याख्याता महादेव यादव, हरिशंकर गुप्ता, दीपांजली सोनी, संध्या कुजूर, रंजिता केवंट, व्यायाम शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद साहू, प्र.पा. मिडिल दीप्ति चतुर्वेदी, शिक्षक अमित सोनी, ब्रजेश यादव, डुलेश गबेल, लुकेश्वर ध्रुव, राहुल यादव सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं पालक प्रतिनिधि विजय वर्मा, सुनील पाठक आदि पालकगण उपस्थित रहे।