ApnaCg @पेंड्रीडीह में जिला स्तरीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया
गजेंद्र जायसवाल @जरहागांव/मुंगेली – मुंगेली जिला के अंतर्गत जरहागांव पेंड्रीडीह में जिला स्तरीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है जिसमें 32 टीमों ने हिस्सा लिया है। क्रिकेट मैच का शुभारंभ 26 फरवरी से हुआ। इसी तारतम्य में प्रथम पुरस्कार छतौना सरपंच रॉबिन राज लाल व उपसरपंच दुर्गा अजय निषाद के द्वारा 15001 शील्ड का इनाम रखा गया है द्वितीय पुरस्कार मांशू किराना – गजेन्द्र कुमार जायसवाल के द्वारा 7001 शील्ड,व तृतीय पुरुस्कार 3001 व शील्ड एस के ऑटोमोबाइल – सुर्यकांत कश्यप के द्वारा रखा गया है।जिसमें अन्य आकर्षक ईनाम रोहित कम्प्यूटर,रुद्र पोल्ट्री फार्म, निहाल मसीह,अविनाश स्पोर्ट्स के द्वारा रख गया है । आज करही इलेवन मुंगेली व बिलासपुर एलेवन सिरगिट्टी के बीच मैच खेला गया। क्रिकेट मैच की शुरुआत एम्पायर अमित सुखनंदन ने टॉस कराकर मैच की शुरुआत की।जिसमें बिलासपुर के टीम ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। करही की टीम 8 ओवर के निर्णायक मैच से 72 रनों का सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया। बिलासपुर के टीम ने शुरुआती बल्लेबाजी कमजोर रही। दो ओवर में ही 4 विकेट गिरने पर, बिलासपुर के खिलाड़ी कृष्णा व रॉबिन ने मैच को संभालते हुए 50 रनों के साझेदारी के साथ निर्णायक पारी खेली। अंतिम ओवर की तिसरे बाल पर कृष्णा ने छक्का लगाकर जीत हासिल कर लिया।बिलासपुर टीम के खिलाड़ी रॉबिन को मैन आफ द मैच से सम्मानित किया गया। मैच हर पल रोमांच भरा रहा। दर्शकों ने रोमांच भरी मैच का जमकर लुफ्त उठाया । टीम कैप्टन उमेश यादव ने जीत का श्रेय अपनी टीम की सटीक गेंदबाजो,बल्लेबाज सहित पूरी टीम के सदस्यों की मेहनत का श्रेय दिया।