ApnaCg @ग्राम पंचायत पदमपुर में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण में शामिल हुई जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू
रामायण के प्रत्येक पात्रों के जीवन चरित्र से लें सीखः जिपं सदस्य साहू
मुंगेली @अपना छत्तीसगढ़ – जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम पंचायत पदमपुर में आयोजित 9 वॉ वर्ष श्री रामचरितमानस अखण्ड नवधा रामायण में विगत दिन जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू शामिल हुई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती साहू को समिति द्वारा पुष्पगुच्छ व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। उन्होंने श्रीरामचरितमानस अखण्ड नवधा रामायण स्थल में प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना कर ग्राम वासियों की सुख, शान्ति और खुशहाली की कामना की। जिपं सदस्य श्रीमती साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज अत्याचार, भ्रष्टाचार, व्याभिचार आदि में बेतहाशा वृद्घि हो रही है जिसके कारण मानव जीवन के अस्तित्व पर संकट के बादल छाए हुए हैं। समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए हमें रामायण के प्रत्येक पात्रों के जीवन चरित्र से सीख लेनी चाहिए।
जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने असत्य व अनीति का नाश कर सत्य व सदाचार युक्त राज्य की स्थापना की।
प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र से हमें मर्यादित व्यवहार करने की प्रेरणा मिलती है तो लक्ष्मणजी से हमें भाई के साथ किस तरह व्यवहार करना चाहिए व बड़े भाई का आज्ञाकारी होने की सीख मिलती है। सीता माता के चरित्र से दुख की घड़ी में भी पति के साथ रहने की प्रेरणा मिलती है। भरतजी से हमें भक्ति करने की प्रेरणा मिलती है। जिला पंचायत श्रीमती साहू ने कहा कि राम चरित मानस में वर्णित तीन महिला पात्रों ने रामायण की दिशा और दशा बदल कर रख दिया। वे तीन महिला पात्र मंथरा, माता कैकेयी और सूर्पणखा है। हमें इन महिला पात्रों के दुर्गुणों से बचने की सीख भी रामायण से ही मिलती है। आज समाज में दिन प्रतिदिन घटित हो रही घटनाओं के लिए प्रमुख रूप से नशाखोरी को जिम्मेदार बताते हुए उन्होंने कि हमें रामायण के पात्रों के चरित्र में आत्मसात कर समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम कोसमा के सरपंच उमाशंकर साहू, समिति के सदस्य सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।।