ApnaCg @ग्राम छिरहुट्टी में बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुई जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू
संत बाबा गुरु घासीदास की शिक्षा आज भी प्रासंगिक – जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू
मुंगेली – जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम छिरहुट्टी में बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने जैतस्तम्भ की पूजा- अर्चना कर जिले की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की । इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा जिला पंचायत सदस्य साहू को शॉल, श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि संत बाबा गुरु घासीदास की शिक्षा आज भी प्रासंगिक है। महान संत गुरु घासीदास जी ने जिस मानवता की सेवा करने का बीड़ा उठाया था। उसे शांति और आपसी प्रेम भाव को बढ़ावा मिला था। बाबा ने तपस्या से अर्जित शक्ति के द्वारा कई चमत्कारिक कार्यों को कर दिखाया है। बाबा गुरु घासी दास जयंती में हमें पूजा करने की प्रेरणा मिलती है। इससे समाज में सद्कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। आयोजित समारोह कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय केशरवानी, प्रतिष्ठित नागरिक, जनप्रतिनिधि, समिति के सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं बाबा गुरुघासी दास के अनुयायी उपस्थित थे।