ApnaCg @भीम रेजिमेंट एवं महिला कमांडो कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत सदस्य
लोरमी/चिल्फी –जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने 11 दिसम्बर को चिल्फी चौकी के पास स्कूल ग्राउंड में आयोजित संविधान दिवस पर आयोजित भीम रेजिमेंट एवं महिला कमांडो कार्यक्रम में शामिल हुई। उपस्थित लोंगो को संविधान निर्माता भीम राव अम्बेडकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सम्बोधित की। उत्कृष्ट व बेहतर कार्य करने के लिए महिला कमांडों को प्रमाण पत्र प्रदान की। जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू को अपने बीच पाकर चिल्फी वासियों ने गदगद हुए आयोजन समिति ने जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू को संविधान की पुस्तक देकर सम्मानित किये।
उक्त सम्मान पाकर जिला पंचायत सदस्य ने संविधान पुस्तक को सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुई आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित की। कार्यक्रम के अंत में चौकी प्रभारी सुशील कुमार बंछोर ने जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू को बताया कि थाना चिल्फी चौकी अंतर्गत महिला कमांडो व विभिन्न संगठन की सहयोग समय समय पर समर्पित रहने की जानकारी दी।