ApnaCg @स्टार्स आफ टूमारो द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम को संबोधित की जिला पंचायत सदस्य-शीलू साहू
मुंगेली- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्टार्स आफ टूमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। स्टार्स ऑफ टूमारो के पदाधिकारी ने गुलदस्ता देकर में सम्मानित किया। जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने कहा- “नारी का सम्मान विशेष रुप से किया जाता है, क्योंकि वह जननी है। हम महिलाओं को संविधान ने अनेक अधिकार दिये हैं। एक महिला ही है जो अपने कर्तव्यों से पत्थर से बने मकान को स्वर्ग बना देती है। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने अन्य अतिथियों के साथ नगर में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला व समितियों का स्त्री शिक्षा,जागरूकता एवं सम्मान के पक्षधर सुश्री गीता राय जी की स्मृति में स्वच्छता,शिक्षा व नारी उन्मुखीकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली जागृति महिला मंडल मुंगेली,माँ लक्ष्मी स्वसहायता समूह मणिकंचन केंद्र महाराणा प्रताप वार्ड मुंगेली,आकांक्षा स्वसहायता समूह मणिकंचन केंद्र तिलक वार्ड मुंगेली,कुमारी ज्योति श्रीवास,शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी सोनी, निखार ब्यूटी पार्लर की संचालिका श्रीमती अमरजीत कौर को स्टार्स ऑफ टुमारो के द्वारा अतिथियों के कर कमलों से नारी सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान पश्चात संस्था के सदस्य व कवि देवेन्द्र परिहार ने नारी शक्ति व सम्मान पर कविता का पाठ किया । स्वागत भाषण स्टार्स ऑफ टूमारो के सह संयोजक रामशरण यादव ने किया। उपस्थित कार्यक्रम का संचालन संस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्रेणिक पारेख ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, देवेंद्र परिहार, आशीष कुमार सोनी, श्रेणिक पारख, सुनील वाधवानी, दीपक जैन, चित्रकांत सिंह, रणवीर सिंह, गोकुलेश सिंह परिहार, गिरीश सुथार, अनीश जैन, श्रेयांश बैद, रघुवंश परिहार सहित स्टार्स आफ टूमारो वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्यों का योगदान रहा। उक्त जानकारी भाजपा युवा मोर्चा जिला मीडियाप्रभारी अरविन्द राजपूत ने दी।