ApnaCg @श्रीरामचरित मानस कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू
लोरमी – ग्राम पँचायत तेली खामही में गत दिवस श्रीरामचरित मानस आयोजन में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। व्यास पीठ में बैठी कथा वाचक साध्वी द्वारा पुष्प माला पहनाकर आशीर्वाद प्रदान की। जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन संस्कृति का महत्वपूर्ण धर्म ग्रंथ श्रीरामचरितमानस सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान है। इस धर्म ग्रंथ की अध्ययन और अनुकरण से मनुष्य जीवन का कल्याण होता है।
तथा सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान मिलता है। उक्त बातें श्रीरामचरितमानस आयोजन ग्राम पंचायत तेलीखामही में पहुंचकर बताई। मानस में वर्णन मिलता है कि विश्व के दुर्दांत आतंकी रावण का नाश राम नीति से हुआ था।वास्तव में मानस एक ऐसा अद्भुत ग्रंथ है जिसकी अध्ययन अनुकरण से मनुष्य की सभी प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाती हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में दूर दराज के लोग शामिल हुए।