ApnaCg @जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने ग्राम रतियापारा में आयोजीत गुरुघासी दास जयंती में मुख्य अतिथी के रूप में शामिल हुई।
मुंगेली/लोरमी – जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने लोरमी विधानसभा के ग्राम पंचायत कमलीडीह के आश्रित ग्राम रतियापारा में बाबा गुरुघासी दास जयंती के कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुई, एवं जैतस्तंभ के पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर सरपंच मोहित जाटवार सहित उपस्थित पंचों तथा ग्रामवासियों ने जिला पंचायत सदस्य को श्रीफल,शाल गुलदस्ता व मोमेंटो देकर ससम्मान स्वागत किये। जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने उपस्थित लोंगो को बाबा गुरुघासी दास जी के द्वारा बताये हुए सत्य के मार्ग में चलने की सलाह दी। गुरुघासी दास जयंती कार्यक्रम के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सोनू निगम नीलकमल वैष्णव द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी। उक्त जानकारी अरविन्द राजपूत ने दी।