ApnaCg @हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू सामिल हुई
लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – ग्राम कोतरी, अखरार, घानाघाट ,, कारीडोंगरी,मोहनपुर, , सारधा, रानीगाव, मुंगेलीचौक लोरमि,पीपरखुटा, लिम्हा,(मुंगेली) में स्थित मंदिरों में हनुमान जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
जिसमें जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई सभी हनुमान मंदिरों में विविध अनुष्ठान किया गया। शीलू साहू ने अपने आशीष वचन में कहा की हनुमान जी कलयुग के देवता है बल और बुद्धि के देवता है वे आपको बल और बुद्धि शक्ति प्रदान करे। पूरे क्षेत्र को सुख समृद्धि प्रदान करे।
और इस सस्कृति को आके ले कर चले और नई पीढ़ी तक अपने सस्कृति को पहुचाय। वही सभी ग्राम में स्थित हनुमान मंदिर में प्रात: सुंदर कांड एवम् हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, हवन, पूजन, विविध अनुष्ठान कराया गया।
साथ ही खीर, पूड़ी, बूंदी का प्रसाद वितरण का कार्य किया गया। ग्रामों में भव्य बाइक रैली एवम् शोभायात्रा निकाला गया था। वही जगह जगह पर रैली का स्वागत किया गया और जय श्री राम जय हनुमान का जयकारा लगाया गया।