ApnaCg@जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने चातरखार में मछली बीज वितरण किया।
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने चातरखार में मछली बीज वितरण किया जिले में मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिकता से कार्य किए जा रहे है। इसके साथ ही स्व सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए उन्हें मछली पालन जैसे गतिविधियों से भी जोड़ा जा रहा है।
इसी कड़ी में विगत दिनों मुंगेली लोरमी पथरिया विकासखण्ड अंतर्गत शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत निर्मित गौठान स्थित डबरी, तालाबों और पट्टे पर आबंटित तालाबों में 50 प्रतिशत विभागीय अनुदान एवं डी.एम.एफ. मद से 25 महिला समूह के महिलाओं को को मछली बीज तथा मछली पेंटी एवं जाली निःशुल्क वितरण किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा मछली बीज तथा प्लैंकटान ग्रोअर का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर मछली पालन विभाग के सहायक संचालक श्रीमती सीमा चन्द्रवंशी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।