ApnaCg@जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने हरि कीर्तन मानस प्रतियोगिता में शामिल हुए।
लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – लोरमी दाऊकापा हरि कीर्तन मानस प्रतियोगिता में शामिल हुए गणेश जी की पूजा अर्चना करने के बाद एवं क्षेत्रवासियो के लिए।
सुख समृद्धि की आशीर्वाद मांगे एवं हरि कीर्तन प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 5100 सौव जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर द्वारा दिया गया।
साथ जनपद सदस्य हेमिन मंगेशकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला रमेश यादव सरपंच पंच समस्त ग्राम वासियों उपस्थिति थे।