ApnaCg@जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी ने प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की दी बधाई और शुभकामनाएं
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी ने हरेली पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। संजीत बनर्जी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार का विशेष महत्व है। इस पर्व पर किसान अपने कृषि उपकरणों और कृषि कार्य में सहयोग करने वाले पशुओं की पूजा-अर्चना कर अच्छे फसल की कामना की जाती है। उपाध्यक्ष ने इस अवसर पर किसानों सहित प्रदेश के सभी नागरिकों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।