ApnaCg @सरईपतेरा में भूमि पूजन कार्यक्रम व नवधा रामायण में शामिल हुई जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव
जितेंद्र पाठक @लोरमी – लोरमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सरई पतेरा में खुशबू आदित्य वैष्णव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लोरमी के द्वारा भूमि पुजन किया गया जिसमें नाली निर्माण कार्य, पचरी निर्माण कार्य, मितानी के लिए भवन निर्माण कार्य का भूमि पुजन किया गया। इस दौरान खुशबू वैष्णव ने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार आयी है विकास कार्य होते जा रहा है गाँव के विकास के हम सदैव तत्पर रहते है विकास कार्य के लिए जो भी जरूरत पड़ेगी उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
साथ ही नवधा रामायण में सम्मलीत होकर श्री राम चंद्र का आशीर्वाद प्राप्त हुए कही की हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के आदर्शों का पालन करना चाहिए। इस दौरान सविता जितेन्द्र पाठक, लखन कश्यप, प्रकाश वैष्णव, निहोरा कश्यप, गोला बाई सरपंच, खड़ानंद कश्यप, पुनाराम कश्यप, ललित कश्यप, मंगला साहू पप्पू साहु, सीताराम साहू, जेटिया बाईं साहू एवं ग्रामवादी उपस्थित रहे