ApnaCg @एनएसयूआई के स्थापना दिवस के अवसर वृद्धाआश्रम में दान किया गया।
मुंगेली – मुंगेली जिला एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के आदेशानुसार कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई के 52वे स्थापना दिवस के अवसर पर वृद्धाआश्रम मुंगेली में फल वितरण किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से NSUI जिला अध्यक्ष मितेश चंद्राकर. मनोज सोनकर, यज्ञ पटेल, महेंद्र साहू, जय बहादुर दिड़े, महावीर सोनी, भूपेश भास्कर, जयसिंह पात्रे, महादेव दिवाकर, अमन ठाकुर, सौरभ जयसवाल, जीतेन्द्र नागरे, देव पटेल अन्य साथी उपास्थि रहे एवं समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई एंव शुभकामनाएं दिया गया।