ApnaCg@बिलासपुर की डॉ अग्रवाल परिवार ने मुंगेली के खिलाड़ियों को प्रदान किए क्रिकेट (ड्यूज) बॉल
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – सन राइस क्रिकेट सोसायटी लगातार आसमान की बुलंदियों को छू रही हैं। पहले बालिकाओं का चयन बड़े स्तर पर होता था अब बालक खिलाड़ियों का चयन बड़े स्तर पर होते जा रहा हैं। इनका कारण सभी लोगो का आर्थिक सहायता व सहयोग को जाता हैं। हमेशा बिलासपुर के शिव शक्ति हॉस्पिटल के डॉ अग्रवाल परिवार हमेशा सामाजिक कार्यों में सभी लोगों की मदद करते हैं। उसमें मुंगेली क्रिकेट अकादमी को भी मदद करते रहते है। उन्होंने आज डॉ बी बी अग्रवाल, डॉ ( श्रीमती ) स्वेता अग्रवाल, उनके बेटे आयाम अग्रवाल जी सन राइस क्रिकेट खिलाड़ियों के मदद के लिए क्रिकेट ड्यूज बॉल प्रदान किए। वह लोग हमेशा अकैडमी को मदद करते रहते है। हमारे यहाँ बालिकाओं व दिव्यांग खिलाड़ियों को निःशुल्क व बालक क्रिकेट खिलाड़ियों को कम शुल्क में क्रिकेट प्रशिक्षण दिया जाता हैं। अकादमी का मुख्य उद्देश्य गॉव कस्बों, शहर के प्रतिभा को एक अलग पहचान दिलाना हैं। अगर ऐसी सभी लोग मदद करते रहे तो हमारे यहाँ से भी और ख़िलाड़िया बड़े लेवल में अपना परचम लहराएंगे , उपरोक्त जानकारी सन राइस क्रिकेट सोसायटी मूँगेली के संचालक व कोच जलेश यादव ने दी।