ApnaCg@डॉ. डहरिया ने रायपुर के जागृति नगर में दुर्गा मंच के शेड निर्माण कार्य का किया लोकार्पण
रायपुर@अपना छत्तीसगढ़ – नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने रायपुर के जागृति नगर में गत दिवस दुर्गा मंच के शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। शेड निर्माण की लागत 5 लाख रूपए हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपे
श बघेल के नेतृत्व में सभी जन हितैषी कार्य किए जा रहे है। नागरिकों की सुविधा के कार्याें को प्राथमिकता से कराया जा रहा है। मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए छत्तीसगढ़ शासन जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। डॉ. डहरिया ने जागृति नगर आर.व्ही.एच. कॉलोनी में 25 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की।इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे ।