ApnaCg@पंचायत द्वारा नाली निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं जिसे सरपंच प्रतिनिधि अपनी मनमानी से नाली निर्माण को गुणवत्ता हीन कार्य कर रहे हैं
रूपचंद राय
मस्तूरी@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – मस्तूरी क्षेत्र के कार्य गुणवत्ता की अनदेखी करा दिया काम सरपंच के द्वारा कराए जाने वाले निर्माण कार्य जोकि पंचायत द्वारा नाली निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं जिसे सरपंच प्रतिनिधि अपनी मनमानी से नाली निर्माण को गुणवत्ता हीन कार्य कर रहे हैं जिससे पचपेड़ी सरपंच ने दबंगई दिखाते हुए शासकीय नियमों का दरकिनार कर बेहद घटिया काम करा रहे हैं निर्माण को लेकर यहां के ग्रामीणों ने बताया कि रेत गिट्टी सीमेंट मिश्री सहित नाली के बेस में बांधी गई छड़ की साली बांधने को भी लेकर शासकीय नियमों का नजरअंदाज कर 1 मीटर की दूरी पर छड़ बांध का ढलाई किया जा रहा है जहां लाखों की लागत से कराए गए उक्त कार्य की गुणवत्ताहीन को लेकर जमकर लापरवाही बढ़ती गई है जिससे निर्माण की मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं।
इस ग्राम पंचायत पचपेड़ी में कराए जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों के मामले पर ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत के सरपंच के द्वारा फायदा उठा कर अपने मनमानी पूर्वक निर्माण कार्यों को अंजाम दे रहे हैं जिसके कारण होने वाले काम घटिया निर्माण की भेंट चल रहे हैं जब इस निर्माण की योजना का राशि के संबंध पर सरपंच से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं बताऊंगा बोला गया इस नाली निर्माण पर क्या अधिकारीगण या जनपद में बैठे सीओ साहब ने एक नजर डालते हैं या नहीं अब देखना यह है कि इस नाली निर्माण पर अधिकारी इस सरपंच के ऊपर कोई कार्यवाही करते है या नहीं