ApnaCg@आगामी संगठन चुनाव के मद्देनजर कल लेगे बैठक डी आर ओ सुनील कुमार सिंह
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक आहुत कि गई है जिसमें आगामी संगठन चुनाव के मद्देनजर डी .आर. ओ,सुनील कुमार सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहेगे । तदुपरांत प्रदेश के समस्त जिलों और ब्लाकों में होने जा रहे संगठन चुनाव के लिए DRO और BRO की नियुक्ति कर दी गयी है। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक 11 बजे कांग्रेस भवन में रखी गई है और लोरमी विधानसभा के लोरमी और डिण्डौरी ब्लाक के पदाधिकारियों की बैठक नगर के हरिशोभा वाटिका में 02 बजे से रखी गयी है। जिसमें जिले के DRO सुनील कुमार सिंह, लोरमी BRO गंभीर सिंह, डिण्डौरी BRO राजेन्द्र साहू की उपस्थिति में ब्लाकों के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ जनों से चर्चा की जाएगी।