ApnaCg @देवांगन समाज के युवा टीम द्वारा 01 क्विंटल 01 किलो दूध से माँ अंगारमोती मन्दिर में किया दुधाभिषेक
देवांगन समाज के अध्यक्ष सहित युवाओं के टीम ने पूजा अर्चना कर सुख, शान्ति और खुशहाली की कामना
मुंगेली – बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां अंगारमोती माता परमेश्वरी मंदिर पंडरिया रोड पुराना पानी टंकी के पास धूमधाम से मनाया जा रहा है । जिसे देखते हुए देवांगन समाज के युवा टीम द्वारा 01 क्विंटल 01 किलो दूध से माँ अंगारमोती माता परमेश्वरी मन्दिर में दुधाभिषेक करते हुए समाज की सुख, शान्ति, भाई चारे और खुशहाली की कामना की । इस अवसर पर देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन ने सभी नगरवासियों को बसन्त पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि देवांगन समाज के कुल देवी माँ परमेश्वरी है। जिसकी आशीर्वाद से मुंगेली देवांगन समाज आज एक अलग पहेचान बना चुके है। युवा टीम के अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन ने समाज के बुजुर्ग, वरिष्ठ, युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों को बसंत पंचमी के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहुत ही ईमानदार और लगन से काम करने वाला समाज के रूप में हमारे समाज की पहचान है। उन्होंने कहा कि व्यापारिक समाज होने के बाद भी समाज अपनी विशिष्ट पहचान को बचा कर रखे है। इस अवसर पर विष्णु देवांगन, पप्पू देवांगन, रवि देवांगन सीजी 28, नानू देवांगन, गज्जू देवांगन, परमेश्वर देवांगन, कोमल देवांगन यूटूबर सहित बड़ी सँख्या में माता की अनुयायी मौजूद थे।