ApnaCg @स्वास्थ्य मेला मालखरौदा में प्रचार प्रसार की कमी के कारण कुर्सियां रही खाली कार्यक्रम में अव्यवस्था का रहा आलम
मालखरौदा@अपना छत्तीसगढ़ – ब्लाक मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें जिले एवं ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी शामिल हुए इसके लिए शासन ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए थे साथ ही चिकित्सकों तथा मरीजों के बैठने की व्यवस्था से लेकर अन्य जरूरी इंतजाम करने को कहा गया था लेकिन देखने में आया की प्रचार-प्रसार के अभाव में बहुत कम मरीज पहुंच पाए क्षेत्रीय विधायक ने भी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी से उनके द्वारा छपवाए गए पंपलेट तथा अन्य जानकारी मांगा जिसे वे उपलब्ध नहीं करा पाए जिस पर उन्होंने नाराजगी जताया क्षेत्री विधायक का कहना था कि क्षेत्र में कोई भी बड़ा कार्यक्रम हों सबसे पहले उन्हें अवगत कराया जाना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो एवं अंतिम छोर तक के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके समय-समय पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार अनेक योजनाएं चलाती रहती हैं ताकि अंतिम छोर के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिले इस आजादी के अमृत महोत्सव पर शिविर लगाया गया था इसमें ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी चलाए जा रहे योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था ताकि कहीं पर भी ग्रामीण सरकार की इन योजनाओं का लाभ ले सके और उन्हें बेहतर उपचार मिल सके लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में ऐसा नहीं हो सका ग्रामीण भीषण गर्मी में लोग परेशान देखे गए गिनती के कूलर की व्यवस्था किया गया था दो-तीन नया कूलर शो पीस दिखाई दे रहा था जो नया था जिन में पानी ही नहीं था।
करन और उमेश ने किया रक्तदान
बता दे कि आजादी के अमृत महोत्सव में क्षेत्र के जागरुक युवक करन अजगल्ले तथा उमेश साहू द्वारा कैंप में ब्लड डोनेट किया गया जिन्हें क्षेत्रीय विधायक राम कुमार यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। तो वही कुल मिलाकर देखा जाए तो यह स्वास्थ्य शिविर जैसे तैसे संपन्न हो गया।