ApnaCg@कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैंस के प्रयास से 2 दिनों से अंधेरे में रह रहे ग्राम अच्छी डोंगरी में लगा ट्रांसफार्मर
लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – विकासखंड लोरमी के ग्राम पंचायत आछीडोंगरी में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से वहां के निवासरत ग्राम वासियों को बिजली की समस्या का सामना करना पढ़ रहा था 2 दिनों से खराब हुए ट्रांसफार्मर की समस्या को लेकर ग्राम वासियों ने बुधवार को मुंगेली कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस से चर्चा कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिस पर उन्होंने संबंधित विद्युत विभाग के अधिकारी से बात कर वहां शीघ्र अति शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाने हेतु चर्चा की। इसके बाद बुधवार की शाम को ही उक्त ग्राम में ट्रांसफार्मर लग गया जिस पर समस्त ग्राम वासियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैंस का धन्यवाद ज्ञापित किया..